BB Ki Vines Bhuvan Bam:
यूट्यूब के सुपरस्टार और सबके चहेते भुवन बाम (Bhuvan Bam) की सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। यही कारण है कि वह अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। भुवन एक कॉमेडियन के साथ ही काफी मल्टीटैलेंटेड भी हैं। जो कभी अपनी एक्टिंग तो कभी अपने आवाज के जादू से फैंस का दिल जीत लेते हैं। आपको बता दें कि भुवन अपने यूट्यूब वीडियो ‘BB Ki Vines’ से फेमस हुए हैं और इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही नाम बना लिया है। स्टार यूट्यूबर भुवन बाम शॉर्ट फिल्म में भी काम कर चुके हैं। अब वह अपनी वेब शो ‘ढिंडोरा’ से सबका दिल जीतते नजर आने वाले हैं।
भुवन बाम अब एक बार फिर से सभी को एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे। वह अपनी वेब सीरीज ढिंढोरा से सभी का दिल जीतने जल्द ही आने वाले हैं। आज ढ़िढोरा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के क्रिटिक और विश्लेषक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर वेब शो ‘ढिंडोरा’ (Bhuvan Bam Dhindhora) के जल्द ही रिलीज होने के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा कि “भुवन बाम स्टारर वेब शो ‘ढिंडोरा’ अक्टूबर में रिलीज होगी। जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा।” रोहित राज हिमांक गौर द्वारा यह वेब शो ‘ढिंडोरा’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें इसको भुवम बाम के चैनल ‘BB Ki Vines’ पर रिलीज किया जाएगा।
'ढिंडोरा' के बारे में अधिक बोलते हुए, भुवन ने बताया है कि- "6 साल पहले YouTube के साथ शुरुआत करने के बाद से सभी से प्यार मिलना वास्तव में मेरे लिए अविश्वसनीय रहा है। मुझे लगता है कि यूट्यूब ओरिजिनल हमारे सभी दर्शकों तक पहुंचने के लिए ढिंडोरा के लिए सबसे उपयुक्त मंच है।" एक प्रेस नोट के मुताबिक, हिमांक गौर निर्देशित फिल्म की कहानी भुवन और उनके परिवार के रोजमर्रा के जीवन के इर्द-गिर्द ही है।
Kangana Ranaut Promotes Her Film ‘Emergency’ On Bigg Boss 18 ...
Splitsvilla 15 Fame Kashish Kapoor in Bigg Boss 18, Know Her Education, Biography, and More ...
Bigg Boss 18: बिग बॉस में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, जानें कौन हैं ...
Avinash Mishra Biography: Everything You Need To Know About ‘Titli’ Show Famed BB 18 Contestant ...