Best Smartwatch Under 5000 | Nothing Watch Pro Long Term Review : क्या आप भी एक स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं लेकिन आपका 5000 रुपये है। इस बजट में आप एक ऐसी स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं जो दिखने में शानदार हो और धांसू फीचर्स से लैस हो, तो ये वीडियो आपके लिए है। इस बजट में आप Nothing Watch Pro ले सकते हैं जो कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। इसमें में AMOLED डिस्प्ले, AI नॉइज़ रिडक्शन के साथ ब्लूटूथ कॉल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
Nothing Watch Pro में 1.96 इंच की रैक्टेंगुलर AMOLED स्क्रीन दी गई है दो 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगी। इस स्मार्टवॉच में 410 x 502 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन और 58fps की स्क्रीन रिफ्रेश रेट है। इतना ही इसमें 4-घंटे हेल्थ मॉनिटर के साथ 110 स्पोर्ट मोड को सपोर्ट करता है। आप इस स्मार्टवॉच को 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Nothing Watch Pro के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।