Lonavala Waterfall Accident: देशभर में गर्मी के बाद अब मानसून का मौसम शुरू हो चुका है। इसके चलते देशभर में भारी बारिश हो रही है। पहाड़ों पर हर एक छोटा झरना भी इस समय पानी से गुलजार नजर आ रहा है। बारिश के बीच पहाड़ों में ऐसे नजारे देखने में बड़ा ही आनंद आता है। इसी की वजह से लोग मौज मस्ती और रिफ्रेशमेंट के लिए हिल स्टेशन पर जाते हैं। लेकिन इस मौसम में पहाड़ों पर जाने में खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है। इस बात का जीता जागता उदाहरण है महाराष्ट्र के लोनावला में एक परिवार के साथ दर्दनाक हादसा। घूमने गए परिवार के 5 लोगों की झरने में बह जाने से मौत हो गई है।
लोनावला में यह हादसा भुशी डैम के पास वाटरफॉल पर हुआ है। एक परिवार के कई लोग घूमने के लिए भुशी डैम के पास वॉटरफाल पर पहुंचे थे। तभी अचानक से लगातार हो रही बारिश की वजह पानी का बहाव तेज हो गया। परिवार को इस बात का अंदाजा नहीं लग पाया जिसकी वजह 5 लोग पानी में बह गए। इसके बाद प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें पांचों की लाशे बरामद हुई हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोगों की पहचान की जा चुकी है। मरने वालों में एक महिला और 4 बच्चे हैं। नूर शाहिस्ता अंसारी (उम्र 35), अमीना आदिल अंसारी (उम्र 13), मारिया अंसारी (उम्र 7), हुमेदा अंसारी (उम्र 6) और अदनान अंसारी (उम्र 4) की मौत हुई है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के कुछ समय बाद ही तीन के शव कुछ घंटों बाद बरामद कर लिए गए थे, जबकि एक लड़की का शव सोमवार सुबह निकाला गया। इसके बाद एक चार साल के बच्चे का शव शाम को मिला है।
Horrible Incident has come to light near the backwaters of Bhushi Dam Lonavala area of Pune (A family was enjoying a rainy day here, when they slipped into the dam) 💔
pic.twitter.com/F26i8hBM8y
लोनावला में हुए इस दर्दनाक हादसे का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे 6 मिनट 49 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परिवार के लोग झरने के बीच में फंसे हुए जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे हैं। 7 लोग फंसे हुए हैं, लेकिन इसमें सो दो लोग किनारे आकर अपनी जान बचे लेते हैं लेकिन एक महिला और 4 बच्चे बह जाते हैं। किनारो खड़े लोग रस्सी फेंककर सबको बचाने का पूरा प्रयास करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते। मौसम खराब होने की वजह से अचानक पानी का बहाव तेज हो गया जिसकी वजह से यह खौफनाक हादसा हुआ।