Big Boss, Big Idea के नये एपिसोड के बातचीत में Kotak Mahindra Asset Management के Chief Investment Officer Harsha Upadhyaya मौजूद रहे। Jagran Business की Consulting Editor Geetu Moza के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि बाजार में शॉर्ट टर्म में Volatility जारी रहेगी। बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि Kotak Mahindra Asset Management Markets के इस उतार-चढ़ाव को Investment के मौके के रूप में भुनाने पर फोकस करेगा और Mutual Funds के जरिए Market में Domestic Investors की भागीदारी में पिछले कुछ सालों के दौरान लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है।
उन्होंने आगे कहा कि Investors काफी Mature हो चुके हैं। Investors नियमित और लंबी अवधि के Investment की तरफ लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने इस बातचीत में यह भी कहा कि शॉर्ट टर्म में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और इससे Inventors के सेंटीमेंट पर कुछ प्रभाव भी पड़ेगा लेकिन बाजार के Overall Trend पर इसका कोई बड़ा निगेटिव असर नहीं आएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि DIIs की SIP ने मार्केट को संभालने का काम किया है। 9 महीने के अंदर करीब 2.5 लाख इक्विटी को FIIs ने बेचा है। FIIs की सेलिंग के बावजूद बाजार सिर्फ 18% गिरावट देखने को मिली है।
उन्होंने इस वीडियो में कहा कि शॉर्ट टर्म में बाजार की चाल कैसी रहेगी, इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन अब तक Market में काफी करेक्शन आ चुका है और लंबी अवधि के नजरिए तमाम क्वालिटी शेयर अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं।Auto Sector और Bank Sector पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस समय बाजार पर में Commodity प्रेशर कम होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि इस समय Commodity की खपत करने वाले शेयर पर फोकस करना ज्यादा बेहतर रणनीति होगी क्योंकि Commodity के उत्पादन से जुड़े शेयरों पर दबाव देखने को मिल सकता है। सवाल का जवाब देते हुए Harsha Upadhyaya ने कहा कि अपग्रेड की तुलना में डाउनग्रेड ज्यादा देखने को मिले हैं। Commodity की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते तमाम सेक्टरों की कंपनियों के मुनाफे और मार्जिन पर दबाव देखने को मिल सकता है।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां #investing न तो सिर्फ #easy है पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें -
https://bit.ly/3mLuIxC DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account
5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें -
https://bit.ly/3b1BKeX