Big Boss, Big Idea EP 16- अपने Portfolio की Quality को कैसे Improve करें? जानें Abhay Agarwal से

15 Nov, 2022

Piper Serica के MD और CEO, Abhay Agarwal  ने Jagran Business की Consulting Editor, Geetu Moza के साथ Share Bazaar की तेजी और ग्लोबल संकेतों से बाजार पर पड़े असर पर खास बातचीत की। Global Slow Down और Market Volatility के बीच अपना Portfolio कैसे बनाएं? मौजूदा Bazaar में किन-किन Sector में निवेश से होगा दोगुना मुनाफा? अपने Portfolio की Quality को कैसे Improve करें? Market में Investment की क्या हो स्ट्रैटेजी? 

Abhay Agarwal ने कहा कि Manufacturing Exports सेक्टर में बड़ी तेजी आने की उम्मीद है, Investment के लिए यह समय सही है। बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। Small Cap में निवेश के अच्छे मौके हैं। Auto Sector में 5 साल बाद डिमांड में अच्छी तेजी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि Investors  को Long Term में Wealth बनाने का लक्ष्य  रखना चाहिए। 10 साल बाद Developing market में Decoupling हुई है। वहीं, कंपनियों ने Covid का प्रेशर अच्छी तरह से संभाला है। Auto और Real Estate की Demand में बढ़ोतरी हुई है। GST कलेक्शन भी लगातार अच्छा बना हुआ है। Local economy में ग्रोथ देखने को मिल रही है।

PSU Bank की Asset Quality को समझने में फिलहाल समय लगेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी का Asset under Management लगभग 700 करोड़ की है, जो आने वाले 2-3 सालों में 3000 करोड़ करने का प्लान रखा है।  वहीं, HNI निवेशकों के लिए AIF Fund लांच करने की तैयारी है और इसके अलावा Multi Cap Fund भी लांच किया जाएगा। जिसमें से 1/3 Small Cap, 1/3 Mid Cap, 1/3 Large Cap होगा। उन्होंने बताया कि भारत में Trading Accounts बढ़ रहे हैं। Tier 2 और Tier 3 शहरों में Auto industry का काफी डिमांड है।  साथ ही, नयी कंपनियों को Profitable होने का बाद ही लिस्ट करना चाहिए। 

अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3mLuIxC. DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Free Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://bit.ly/3b1BKeX  

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK