Big Boss, Big Idea EP12- Astral Poly Technik के CFO, Hiranand Savlani से जानिए FY23 के लिए क्या हैं कंपनी का Growth Plan?

29 Sep, 2022

Big Boss, Big Idea के नए एपिसोड में Astral Poly Technik के CFO, Hiranand Savlani मौजूद रहे। Jagran Business की Consulting Editor, Geetu Moza के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि  उनका डीलर नेटवर्क काफी मजबूत है। कंपनी के पास फिलहाल करीब 40,000 डीलर हैं। आने वाले सालों से कंपनी हर एक बिजनेस  में बेहतर प्रदर्शन करेगी। उनका कहना है कि रेजिन की कीमतों में नरमी के बाद Volume Growth मजबूत होगी। अगले 4-5 वर्षों में 15-20% CGR के साथ पेंट व्यवसाय बढ़ाने का भरोसा भी जताया। उन्हें पेंट्स के कारोबार में 10,000 करोड़ रुपये की opportunity नजर आती है।

उनका मानना है कि सेनेटरी बिजनेस कैपेक्स लाइट होगा। वह सभी श्रेणियों में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के अवसरों की तलाश कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि Astral पहली बार भारत में लेड फ्री PVC पाइप लेकर आई है। कंपनी ने हाल ही में water tank बिजनेस में भी एंट्री की है। इसके अलावा टैंक बिजनेस में इस साल 100 करोड़ रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य रखा है। Hiranand Savlani का कहना है कि अक्टूबर तक Astral के sanitary बिजनेस के गुजरात में करीब 100 शोरूम खुलेंगे।  वहीं, Astral ने साउथ की पेंट कंपनी Gem Paints को खरीदा है।  

आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी पूरे देश में Gem Paints के साथ Astral को पहुंचाने की तैयारी है। अगले 10 सालों में पेंट में करीब 10-20,000 करोड़ की opportunity है। Astral के 1% मार्केट शेयर से भी कंपनी को 20% की ग्रोथ मिलने की उम्मीद है। इस वीडियो में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि कमोडिटी और महंगाई कम होने से ब्याज दरों फिर से गिरावट आएगी। Q3 के बाद Astral के मार्जिन में सुधार देखने को मिल है। कंपनी को हर सेक्टर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि UK और US में कंपनी लगातार ग्रोथ दर्ज कर रही है।


अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां #investing न तो सिर्फ #easy है पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3mLuIxC 

DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://bit.ly/3b1BKeX

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK