Big Boss Big Idea: क्यों महिलाओं के लिए ज्यादा जरूरी है फाइनेंशियल प्लानिंग

15 Mar, 2023

Big Boss Big Idea:  Wright Research के Founder & CEO, Sonam Srivastava ने Jagran Business की Consulting Editor, Geetu Moza के साथ क्यों महिलाओं के लिए ज्यादा जरूरी है फाइनेंशियल प्लानिंग? इस बारें में बातचीत की। Risk और Returned को ध्यान में रखकर कैसे बनाएं Strategy? मानसून कम होने से क्या Rural Consumption पर असर पड़ेगा? उन्होंने कहा कि उम्र और जरूरत के हिसाब से करें Asset Allocation, First Time Investors के लिए ये विकल्प हो सकते हैं बेस्‍ट? निवेश से पहले कंपनी के बारे में पूरी तरह जान लें? उन्होंने  Market से जुड़े और भी कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की, जो कि Investors के लिए काफी महत्वपूर्ण है। 

Sonam Srivastava ने कहा कि महिलाओं में सेविंग्स की स्किल काफी अच्छी है। रिटेल मार्केट में 90% ग्राहक पुरुष हैं। महिलाओं को फाइनेंशियल सेक्टर में ज्यादा आना चाहिए।बाजार में बड़े-बड़े निवेशक Algo Trading का इस्तेमाल करते हैं। वहीं मार्केट में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। बाजार में ट्रेंड पर ध्यान देना जरूरी है। लेकिन पोर्टफोलियो में उतार-चढ़ाव बने रहते हैं।

वहीं, बाजार में रिस्क की वजह से ग्रोथ धीमी रहने की उम्मीद है। मानसून कम होने से रुरल कंजप्शन पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस, टैक्स सेविंग और इक्विटी में निवेश करती हूं। लंबी अवधि में महिला निवेशक पुरुषों से ज्यादा रिटर्न कमा सकती है। महिलाओं का स्वभाव ही उन्हें बेहतर निवेशक बनने में मदद करता है। असेट अलोकेशन, लंबी अवधि के निवेश और SIP पर ध्यान दें। 

अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3mLuIxC. DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Free Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://bit.ly/3b1BKeX  

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK