Big Boss Fame: Sana Khan ने छोड़ी Film Industry, बोलीं- अल्लाह के आदेशों का पालन करूंगी- Watch video

10 Oct, 2020

Big Boss Fame Sana Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिग बॉस सीजन छह की कंटेस्टेंट रहीं सना खान ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। सना ने एक लंबा नोट लिखते हुए कहा- आज मैं आपसे एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं। सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोमन, अंग्रेजी और अरबी, तीन भाषाओं में पोस्ट साझा किया है। सना ने लिखा है, 'भाइयों और बहनों... आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं। मैं सालों से शो-बिज की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई। जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।' उन्होंने आगे लिखा, 'अब कुछ दिन से मुझ पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वो दौलत और शोहरत कमाए? क्या उस पर ये फर्ज आयद नहीं होता कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे-आसरा और बेसहारा हैं? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों का जवाब, मैं मुद्दत से तलाश कर रही हूं। खासतौर पर इस दूसरे सवाल का जवाब कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा।'



 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK