Bigg Boss 13,5 Feb Update | Media के सवालों से टूट जाएगा Sidnaaz का रिश्ता?

05 Feb, 2020

Bigg Boss13 जैसे-जैसे अपने अंजाम के करीब पहुंच रहा है वैसे-वैसे घरवालों के रिश्ते का सच अब सबके सामने आ रहा है । अपकमिंग एपिसोड में Sidharth Shukla और Shehnaz Gill के बीच फिर से दरार पड़ती नजर आएगी. दरअसल, Bigg Boss House में Press Meet के दौरान Shehnaz से उनके और Sidharth संग रिश्ते पर तीखे सवाल किए गए. एक रिपोर्टर ने Shehnaz Gill से सवाल पूछा कि क्या वे गेम के लिए Sidharth Shukla की दोस्त बनी हुई हैं? जवाब में Shehnaz ने कहा- ‘आप ये समझ लो कि Sidharth ही मेरी गेम है’. इसके बाद Sidharth ने Shehnaz संग मस्ती करते हुए कहा- मैंने इसे बोला कि तू मुझसे दूर ही रहा कर. अब मुझे पूरा यकीन है कि ये Asim के साथ ही रहने वाली है. Sidharth का मीडिया के सामने ऐसी बात करना को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. प्रेस मीट खत्म होने के बाद Sidharth Shukla और शहनाज गिल के बीच बहसबाजी होती है. Shehnaz वॉशरूम एरिया में फूट-फूटकर रोती हैं.

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK