Bigg Boss 14: Eijaz Khan Exits BB14, Devoleena Bhattacharjee to replace him

18 Jan, 2021

Bigg Boss 14 का Upcoming Episode काफी धमाकेदार होने वाला है। आने वाले 5 हफ्तों में Bigg Boss 14 का विनर हमें मिल जाएगा। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। एजाज़ खान BB House को अलविदा कहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एजाज़ ने मेकर्स को ये साफ़ कर दिया है कि वो जनवरी के अंत तक ही इस गेम में बने रह सकते हैं और फरवरी की शुरुआत में वो घर से बाहर आ जाएगे। दरअसल, एजाज अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग की वजह से BB House से बाहर जा रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से पहले उनकी फिल्म की शूटिंग काफी लेट हो चुकी है। ऐसे में एजाज का BB House में टिक पाना काफी मुश्किल हो गया है। इसलिए एजाज ने BB House को अलविदा कहने का फैसला लिया है।

वहीं एजाज खान को देबोलीना भट्टाचार्जी रिप्लेस करने वाली हैं। एजाज के BB House से बाहर आते ही देबोलीना BB House में धमाकेदार Entry करने वाली हैं। बता दें कि Bigg Boss 13 में देबोलीना को चोट लगने की वजह से शो छोड़ना पड़ा था। तब उनकी Proxy बनकर Vikas Gupta BB House में आए थे। वहीं इस सीजन में फिर से यही होने वाला है। पिछले हफ्ते तबीयत खराब होने के कारण Vikas शो से बाहर हो गए। अब उनकी Proxy बनकर देबोलीना BB House में Entry करने वाली है। देबोलीना को BB House में आन का सुनहरा मौका मिल रहा है। देबोलीना घर में चैलेंजर के तौर पर Entry मारेंगी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK