Bigg Boss 14: Bigg Boss 14 के बीता episodes की बात करें तो जहां एक तरफ BB House में Rahul Vaidya की Re-entry हुई है। तो वहीं 5 घरवाले इस बार Nominated हैं। घर से बेघर होने के लिए अर्शी खान, एजाज खान, Kashmera, मनु पंजाबी और अभिनव शुक्ला नॉमिनेट हो चुके हैं। अब देखना ये है इस बार कौन बेघर होता है। वहीं फिलहाल अभिनव शुक्ला और कश्मीरा शाह सबसे कमजोर नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में हमारे साथ जुड़ी हैं BB12 की Ex-Contestants Somi Khan और Roshmi Banik. दोनों ने ही Bigg Boss 14 के सभी contestants के बारे में अपनी राय दी। अर्शी और राखी के बारे में बात करते हुए सोमी ने कहा कि अर्शी विकास को टारगेट करने घर में आई थीं और विकास गुप्ता ही घर से बेघर हो गए हैं। अब राखी उनका competition हैं, जो अर्शी से triple dramebaaz हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अर्शी का गेम अब काफी weak हो जाएगा। वहीं, Jasmine को बारे में सोमी ने कहा कि वो काफी cute , प्यारी सी हैं। उनमें थोड़ा बचपना है लेकिन वो अच्छी हैं। उनका दूसरे contestants को समझाना उन्हें काफी अच्छा लगता है। वहीं, रौशमी ने Jasmine को Rubina से Compare किया। रौशमी ने कहा कि Jasmine ने जब लडाई करती हैं तब वो एकदम गांव वाली जैसे Behave करने लगती हैं। लेकिन अगर रुबीना को देखा जाए तो वो अपनी Dignity Maintain करके ही झगड़ा करती है। इसके बाद अब Rahul Vaidya की बात होती है। सोमी कहती हैं कि राहुल को यह शो जीतना चाहिए इसीलिए शायद उन्हें शो में दोबारा लेकर आया गया है।