Bigg Boss 14 : Bigg Boss में दिखी नवरात्रि सेलिब्रेशन की धूम, कंटेस्टेंट्स ने जमकर किया गरबा – Watch Video

23 Oct, 2020

Bigg Boss 14 का तीसर हफ्ता चल रहा है और अभी तक आपने Bigg Boss में Contestants को आपस में लड़ते-झगड़ते देखा होगा। चाहें Task हो या घर का कोई आम मुद्दा अपनी बात रखने के लिए BB  House में Contestants को अपनी आवाज ऊंची करनी पड़ती है। लेकिन Navratri के इस त्योहार में Bigg Boss में अब Contestants नाचते दिखाई देने वाले हैं। दरअसल, आज BB House में Navratri का त्योहार मनाया जाएगा। घर की रौनक बढ़ने के लिए Singer Pinky और Preeti भी आने वाली हैं। नए प्रोमो के अनुसार, Singer Pinky और Preeti की सुरीली आवाज पर सभी घरवाले जमकर डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं। सभी Contestants ट्रैडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। सभी अपने पुराने गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे के साथ डांडिया खेल रहे हैं। वहीं पिछले एपिसोड में निक्की और जान के बीच लड़ाई देखने को मिली थी। लेकिन अब दोनों एक साथ डांडिया खेल रहे हैं। दोनो ने एक दूसरे से गले भी मिल रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि फिर एक बार दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है। आपको बता दें कि कल के Episode में Seniors का BB House से सफर खत्म हो गया तो वहीं पंजाबी मॉडल और अभिनेता Shehzad Deol घर से बेघर हो गए। वहीं अब Bigg Boss का घर दो Zone में बट गया है। पहला है Red Zone और दूसरा है Green Zone, Pavitra Punia और Eijaz Khan अभी Red Zone में हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video..

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK