Bigg Boss 14 : Rahul Vaidya ने Abhinav के साथ जोड़ा Pavitra Punia का नाम, घर में मचा बवाल – Watch Video

23 Oct, 2020

Bigg Boss 14 का आज का Episode काफी धमाकेदार होने वाला है। Rahul Vaidya और Pavitra Punia का नाम पहले साथ जोड़ा जा रहा था। इन दोनों की बीच पहले हफ्ते में दोस्ती देखने को मिली थी लेकिन अब ये दोस्ती, दुश्मनी में बदलने जा रही है। इन दोनों की दोस्ती में दरार कैसे आई ये हम आपको इस Video में बताने जा रहे हैं। दरअसल, Rahul ने Pavitra को लेकर कुछ दिन पहले एक बात कही थी जो अब सामने आ रही है। Rahul ने Pavitra के केरेक्टर को लेकर कहा था कि उन्हें अभिनव शुक्ला पर क्रश है। बस जैसे ही Pavitra को पता चलता है कि Rahul उनको लेकर ये बात कही है वो Rahul पर जमकर बरसती है। वहीं Rahul भी उन पर चिल्लाना शुरू कर देते हैं। दोनों अपने आप को सही बताते हैं। वहीं Pavitra एक के बाद एक Rahul पर कई आरोप लगा देती हैं। इन सभी आरोपों पर Rahul माफी मांगने से साफी मना कर देते हैं। बता दें कि दोनों ने पहले काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी। लेकिन अब ये आमने-सामने आ चुके हैं। आपको बता दें कि, Bigg Boss 14 में अब सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्‍ला, गौहर खान और हिना खान घर से बाहर निकल गए हैं। इसके बाद घर में पहले कैप्‍टन के चुनाव को लेकर 'डॉल हाउस टास्‍क' दिया गया था। जिसे  nishant malkani ने जीत लिया और वो अब घर के पहले कैप्‍टन बने हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video..

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK