Bigg Boss 14 Promo: घरवालों के ज्ञान का Molkki-Barrister Babu के सितारों ने लिया GK Test – Watch Video

04 Jan, 2021

Bigg Boss 14 Promo: Bigg Boss 14 का Upcoming Episode काफी धमाकेदार होने वाला है। जहां 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। तो वहीं आज घरवालें जमकर मस्ती करने वाले हैं। आज BB House में कई सारे Guest आने वाले हैं। घर में आए Guest देखकर घरवाले काफी खुश नजर आते हैं। BB House में आए Guest घरवालों का GK TEST लेने वाले हैं। तो वहीं घरवालों को एंटरटेन करने के लिए कई सारे Task भी होने वाले हैं।

आज Surbhi Chandna और Sharad Malhotra घर में आने वाले हैं। ये दोनों घरवालों के साथ जमकर मस्ती करने वाली हैं। Surbhi Chandna और Sharad Malhotra को घर में देखकर सभी घरवालें हैरान रह जाते हैं। नए प्रोमों में देखा जा सकता है। घर में आते ही दोनों डांस का तड़का लगाते हैं। ये दोनों घर में एक खास वजह से आए हैं। Surbhi Chandna बताती हैं कि आप सभी को Awards मिलने वाले हैं। Surbhi पूछती हैं कि कया आप सोच सकते हैं इन Awards का नाम क्या है। फिर वो बताती हैं कि घरवालों को शर्मनाक Award मिलने वाले हैं। ये सुनकर सभी घरवाले हंसने लगते हैं।

वहीं बीते Episode की बात करें तो, Salman Khan ने Rakhi Sawan को सपोर्ट करते हुए Jasmin Bhasin की जमकर क्लास लगाई। दरअसल, Jasmin ने Rakhi की टूटी नाक की मजाक बनाती हैं। Jasmin बोलती हुई नजर आती हैं कि, राखी तेरी नाक गिर जाएगी। इस दौरान उनके साथ निक्की और रुबीना भी उनका मजाक बनाती हैं। जिसके बाद Rakhi बर्तन तोड़ती नजर आईं। घर में हाल हीं में एक टास्क हुआ था जिसमें जैस्मिन और राखी के बीच लड़ाई के बीच राखी की नाक पर चोट लग गई थी, जिसके कारण बिग बॉस ने जैस्मिन की निंदा की थी। चोट लगने के बाद राखी की नाक का एक्स-रे करवाए गया। लेकिन बाद में राखी ने जैस्मिन के सामने कहा कि वह नाटक कर रही थीं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK