Bigg Boss 14 Promo: अभिनव शुक्ला को लेकर राहुल-रूबीना में हुई ज़ोरदार बहस – Watch Video

21 Dec, 2020

Bigg Boss 14 Promo: Bigg Boss का upcoming episode काफी धमाकेदार होने वाला है। आज BB House में राहुल वैद्य, रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के बीच जमकर लड़ाई होने वाली है।  नए प्रोमे के अनुसार, राहुल वैद्य, रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को Nominate करते हैं। साथ ही राहुल कहते हैं कि, रूबीना काफी Rude हैं और Authoritative हैं। वहीं राहुल अभिनव को ये कहकर नॉमिनेट करते नज़र आ रहे हैं कि वो इस घर के लिए बहुत बोरिंग इंसान हैं। जिसे लेकर बाद में दोनों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिलती है। इसके बाद अभिनव, अर्शी ख़ान Nominate करती हुई नजर आ रही है।

वहीं बीबी 14 घरवालों को आज रात एक बड़ा एक Surprise मिलेगा क्योंकि कोई वापस आ जाएगा। विकास गुप्ता आज रात बीबी 14 घर में एक शानदार वापसी के लिए बिल्कुल तैयार हैं। Promo में विकास की री-एंट्री की झलक देखी जा सकती है। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि विकास ने कंफेशन रूम से बीबी 14 घर में entry की है, उन्हें देखकर अर्शी खान हैरान रह गईं। रुबीना दिलाइक दौड़ती हुई विकास को गले लगाती है, और उसकी वापसी से बेहद खुश दिख रही है। इसके बाद राहुल वैद्य रुबीना पर Comment करते है और पूछते हैं, 'क्या विकास और रुबीना करीबी दोस्त हैं?' विकास का निक्की तम्बोली, अभिनव शुक्ला, और अन्य लोगों ने स्वागत किया। अर्शी, जो कि किचन एरिया में हैं और कहती हैं Excuse me, do you want tea?. और जब विकास उस पर कोई ध्यान नहीं देते, तो अर्शी उन्हें Irritating कहती हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK