Bigg Boss 14 Review: निक्की ने राहुल को कहा नहीं हैं finale के काबिल- Watch Video

05 Dec, 2020

Bigg Boss 14 Review: Bigg Boss 14 का ये episode काफी धमाकेदार रहा। फिनाले वीक से पहले BB House में कई सारे खुलासे हुए। आज कई घरवालों का असली चेहरे सामने आया। Top 4 में जगह बनाने की जंग अभी भी जारी है। Bigg Boss आज एक Task देने वाले हैं। जिसमें घरवालों को बताना होगा कि क्या वो उन्हें पंसद करते हैं या नहीं। राहुल वैद्य पर आज कई सारे आरोप लगने वाले  हैं। राहुल पर एजाज, 'महिलाओं' का अपमान करने का आरोप लगाते हैं। जिसके बाद वो उस पर सफाई देंते हैं। राहुल कहते हैं कि मैं Nikki Tamboli, Rubina Dilaik की इज्जत नहीं करता हूं। पहले दिन से जो मैंने बोला है वो आज भी बोलता हूं। राहुल के इन आरोपों पर Nikki को गुस्सा आ जाता है और घर से बाहर की एक बताती हैं जिससे सुनकर सब हैरान रह जाते हैं। Nikki राहुल पर आरोप लगाती हैं कि वो वो उनके PR तक से Flirt करते है। अब इसका राहुल क्या जवाब देते हैं ये तो आज के episode में ही पता चलेगा। आपको बता दें कि, Bigg Boss को 2nd Finalist भी मिल चुका है। एजाज़ ख़ान के बाद अब अभिनव शुक्ला ने फाइनलिस्ट बन चुके हैं। दरअसल, BB House में फिनाले वीक चल रहा है। इस हफ्ते के अंत में सिर्फ 4 कंटेस्टेंट्स ही घर में रहेंगे। वहीं इसी हफ्ते 5 Ex कंटेस्टेंट्स में आने वाले हैं। जो घरवालों को चुनौती देंगे। Bigg Boss द्वारा दिए गए Task को जीतकर अभिनव शुक्ला ने Final में अपनी जगह बनाई है। इस task को जीतने के लिए अभिनव को अपनी सबसे अच्छी दोस्त Jasmin का भी सामना करना पड़ा है। दोनों मे खूब बहस बात इतनी आगे तक बढ़ गई की दोनों में धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई थी। 

 

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK