BIGG BOSS 16 Grand Finale: बिग बॉस भारत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया है। बिग बॉस 16 फिनाले के करीब आ गया है। अब दर्शक ये जानने के लिए बैताब हैं कि इस सीज़न का विनर कौन होगा? फैंस किसे सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं और बिग बॉस 16 के फिनाले में जीत का सेहरा किसके सिर बंधने जा रहा है?
बिग बॉस 16वें सीज़न में जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है उनका नाम है प्रियंका चौधरी। हलांकि अभी तक उनकी जीत पक्की होने का दावा नहीं किया जा सका, लेकिन सुत्रों की माने तो प्रियंका चौधरी इस शो में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली कंटेस्टेंट हैं। बिग बॉस के सीज़न 16 की रैंकिंग की सूची में उनका नाम पहले पायदान पर है, इसलिए उनका नाम विजेता के रुप में घोषित हो सकता है। और वह इस जीत की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। बिग बॉस 16 में बात करें दूसरे स्थान की तो बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रैंकिंग लिस्ट के मुताबिक शिव ठाकरे ने यहां अपनी जगह बनाई है। शिव ठाकरे एक टीवी अभिनेता है। शिव ठाकरे ने बिग बॉस 16 में अच्छा प्रदर्शन किया। इसी के साथ तीसरे पायदान पर रैपर एमसी स्टेन है, एमसी स्टेन बहुत ही साधारण परिवार से है। उन्होंने बीग बॉस में आते ही सबके फेवरेट और बिग बॉस के हॉस्ट सलमान खान का दिल जीत लिया ।
बिग बॉस 16वें सीज़न में प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे के अलावा अर्चना गौतम और शालीन भनोट भी मैदान में है। अर्चना गौतम और शालीन भनोट को भी इस सीज़न में काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि की हर बार की तरह इस बार भी घर के सदस्यों में लड़ाई झगड़ा जम कर हुआ। लेकिन घर के सभी सदस्यों ने बिग बॉस के घर में अपना अपना किरदार अच्छी तरह से निभाया। अब इन पांचों कंटेंस्टेंट के साथ बिग बॉस के चाहने वाले भी विजेता के नाम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।