साजिद खान और अब्दू रोजिक बिग बॉस के घर से हुए बाहर, फराह खान ने दी पार्टी

16 Jan, 2023
ABP साजिद खान और अब्दू रोजिक बिग बॉस के घर से हुए बाहर, फराह खान ने दी पार्टी

बिग बॉस 16: ‘लॉन्ग सन शॉर्ट सन’ के नाम से मशहूर साजिद खान और अब्दू रोजिक एक-दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त है। दोनों के बाहर आने के बाद साजिद की बहन फराह खान ने पार्टी रखी, जिसमें अब्दू रोजिक भी शाामिल हुए। फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पार्टी की तस्वीर को साझा किया। अब्दू रोज़िक को अपने वर्क कमटमेंट की वजह से बिग बॉस का घर छोड़ना पड़ा और साजिद खान को अपनी फिल्म की शूटिंग वजह से बाहर जाना पड़ा। फराह खान ने अपने भाई और अब्दू रोजिक के लिए पार्टी रखा थी। 


बिग बॉस 16 से बाहर क्यों हुए अब्दू और साजिद

अब्दू रोज़िक की वोलंटरी एग्जिट थी, जिससे सभी घरवाले हैरान हो गए। सभी घरवालों को अब्दू रोज़िक के बाहर जाने की खबर तब मिली जब वो शनिवार का वार में ‘बिग बॉस 16’ से अचानक बाहर हो गए। अब्दू रोज़िक की यह वोलिंटरी एग्ज़िट थी। उन्हें वर्क कमिटमेंट्स की वजह से घर से बाहर जाना पड़ा। वहीं साजिद खान अब्दू रोजिक के जाने के 1 दिन बार रविवार को बेघर हो गए। साजिद की 4 साल बाद बॉलीवुड में वापसी हो रही है। उन्हें अपनी फिल्म की शूटिंग शुरु करनी है जिस कारण वो उन्हें शॉ से बाहर जाना पड़ा


फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें की साझा

तस्वीरों को साझा करते हुए फराह खान ने कैप्शन में लिखा, “बिग बॉस 16 के मेरे दो फेवरेट। कभी-कभी दिल जीतना बेहतर होता है।” इसके साथ उन्होंने हैशटैग मंडली और ‘लॉन्ग सन और शॉर्ट सन’ भी इस्तेमाल किया। फराह खान ने दोनों के लिए गेट-टूगेदर पार्टी रखी थी


बिग बॉस 16 सबसे पॉपुलर 

अब्दू रोजिक सिर्फ बिग बॉस के घरवाले ही नहीं बल्कि दुनियाभर में करोड़ों लोग पसंद करते है। फराह खान भी उन्हें बहुत पसंद करती है। वहीं साजिद खान भी बॉलीवुड के चर्चित चेहरों में से एक है। साजिद को बिग बॉस में बहुत ही भावुक तरीके से विदाई दी गई। घरवालों ने उनके लिए कुछ इमोशनल बातें कहीं जिसे सुनने के बाद साजिद की आंखे नम हो गई

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK