Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का इस बार काफी सुर्खियों में हैं। समर्थ, ईशा और अभिषेक का झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अभिषेक ने समर्थ के थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि इसमें अभिषेक की कोई गलती नहीं थी। समर्थ ने अभिषेक को इतना उकसाया कि वो हाथ उठाने पर मजबूर हो गया। इसके बाद घर की कैप्टन अंकिता लोखंडे की मर्जी से अभिषेक को शो से बाहर कर दिया गया। लेकिन वीकेंड के वार पर सलमान खान ने वोटिंग करवाकर अभिषेक को बिग बॉस के घर में वापस बुला लिया है।
वीकेंड के वार में सलमान खान ने घर के सभी सदस्यों से पूछा कि यदि कोई तुम्हें इस लेवल तक परेशान करता जैसे समर्थ ने अभिषेक को किया है तो तुम क्या करते? घर के सभी सदस्यों ने कहा कि हमारा भी हाथ उठ जाता। सलमान खान ने सभी से पूछा कि अभिषेक को घर में कौन वापस बुलाना चाहता है। इसपर मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, आयशा खान और आउरा ने हाथ उठाया। इसके बाद सलमान खान समर्थ और ईशा की भी अच्छी तरह क्लास ली।