Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जीत का ताज किसके सर पर होगा यह जल्द ही पता चल जाएगा। फिनाले नज़दीक आ गया है। बिग बॉस के घर से इस हफ्ते डबल एविक्शन होने वाला है। आयशा खान घर से बेघर हो चुकी हैं। आज बिग बॉस हाउस से घर के दूसरे सदस्य का पत्ता साफ हो जाएगा। वहीं मुनव्वर फारुकी का जलवा बिग बॉस के घर में अभी भी बरकरार है।
इस हफ्ते बिग बॉस के घर से दो सदस्यों का सफर खतम होने वाला है। फिनाले को मात्र कुछ दिन रह गए हैं। ऐसे में जो भी सदस्य घर से बेघर होगा उसके लिए यह काफी दुख की बात होगी। इस बार अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय और आयशा खान घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे। इन चारों में आयशा खान शो से बाहर हो चुकी हैं। आयशा ने घर से बाहर होते ही एक पोस्ट शेयर किया है, ‘‘मुश्किल भरी जर्नी रही, इमोशनल रोलर कोस्टर रहा, लेकिन आप लोगों ने मुझे जिस तरह से सपोर्ट किया और प्यार दिया, उससे मैं बहुत हैरान हूं। ये आपके सबके बिना बिल्कुल भी पॉसिबिल नहीं था। आपके प्यार के लिए आभारी और ऋणी हूं।’’ अब देखना यह होगा इन विक्की, अंकिता और ईशा में से कौन घर से बाहर जाने के लिए तैयार होगा। खबरों की मानें तो विक्की और ईशा को सबसे कम वोट मिले हैं जिसके आधार पर इन दोनों मैं से किसिस एक के घर से बेघर होने के चांस ज्यादा हैं।
बिग बॉस में मुनव्वर की जर्नी चाहें जैसी रही हो लेकिन उनके फैंस ने अभी तक उन्हें बेहद प्यार दिया है और आगे भी देते रहेंगे। बिग बॉस ने घर के सभी सदस्यों के लिए लाइव रोस्ट का इंतज़ाम किया। इसमें घर वालों को एक-दूसरे को रोस्ट करना था वो लाइव ऑडियंस के सामने। घर के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को रोस्ट किया। लेकिन जब मुनव्वर फारुकी की नंबर आया तो उन्होंने समां ही बांध दिया। उनकी रोस्टिंग की क्लिप काफी वायरल हो रही हैं। और जनता उन्हें काफी पसंद कर रही है। इसी लाइव रोस्टिंग के बाद बिग बॉस ने वहां मौजूद जनता से वोटिंग करवाई इस वोटिंग के आधार पर ही आयशा को बाहर किया गया।