Bigg Boss 17 Finale Elimination: अंकिता लोखंडे को बिग बॉस 17 का सबसे मज़बूत खिलाड़ी माना जा रहा था लेकिन वह बिग बॉस के विनर की रेस से बाहर हो चुकी हैं। यह एविक्शन अंकिता के फैंस के लिए चौंका देने वाला है। मुनव्वर फारुकी के बाद अंकिता लोखंडे को सबसे मज़बूत सदस्य माना जा रहा था। वहीं मनारा चोपड़ा भी बिग बॉस के विनर की रेस से बाहर हो चुकी हैं। अब बिग बॉस सीजन 17 की ट्रॉफी के दो दावेदार मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार ही बचे हैं।
अंकिता लोखंडे को बिग बॉस 17 से बाहर कर दिया गया है। अंकिता की बिग बॉस की जर्नी में काफी उतार-चढ़ाव आए। वह अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस का हिस्सा बनी थी। लेकिन कहीं न कहीं उनके विक्की जैन के साथ झगड़े के कारण वह अपने गेम पर ध्यान नहीं दे पाईं।
मनारा चोपड़ा बिग बॉस 17 के विनर की रेस से बाहर हो चुकी हैं। अंकिता के शो से बाहर होने के बाद मनारा, अभिषेक और मुनव्वर फारुकी ही रह गए थे। लेकिन अब मनारा भी इस रेस से बाहर हो गई हैं। और second runner-up मनारा चोपड़ा ने काफी अच्छा गेम खेला। अब देखना यह होगा कि बिग बॉस 17 का विनर मुनव्वर और अभिषेक में से कौन बनता है।