Bigg Boss 17: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 17 आरंभ होने के साथ से ही सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में काफी मज़ेदार मोड़ आ रहे हैं। इस बार वीकेंड का वार काफी मज़ेदार रहा। वहीं घर का एक सदस्य बेघर हो गया है। आपको बता दें कि इस हफ्ते बेघर होने के लिए अनुराग डोभाल, जिग्ना वोरा, अंकिता लोखंडे, सनी आर्या और सना रईस खान नॉमिनेटेड हुए थे। इनमें से सबसे कम वोट जिग्ना वोरा को मिले जिसके चलते बिग बॉस के घर से उनका सफर खत्म हो गया है।
बिग बॉस में इस हफ्ते अनुराग डोभाल, जिग्ना वोरा, अंकिता लोखंडे, सनी आर्या और सना रईस खान को घर से बेघर होने के लिए Nominate किया था। लेकिन जनता के सबसे कम वोटों के कारण जिग्ना वोरा का सफर बिग बॉस के घर से खत्म हो गया है। घर से जाते-जाते उन्होंने कहा कि, ‘‘भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो, बिग बॉस से अलग होना दुखदायी है। मैं दुनिया को अपना व्यक्तित्व दिखाने का अवसर देने के लिए हृदय से आभारी हूं। घर में पिछले सभी सप्ताह खूबसूरत पलों और यादों का बवंडर थे, जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगी। मैंने प्रतियोगियों, विशेषकर रिंकू, मुनव्वर के साथ मजबूत संबंध बनाए हैं, और मैं उनके शो जीतने का समर्थन कर रही हूं। मेरे लिए इस यात्रा का मुख्य आकर्षण सलमान खान को हमारे साथ अपने अनुभव और ज्ञान साझा करते हुए सुनना था। मैं प्रार्थना करता हूं कि पक्षपात का यह सीजन जबरदस्त सफलता हासिल करता रहे। आपको बता दें कि जिग्ना के घर से बेघर होने का सबसे बड़ा कारण अरुण हैं क्योंकि उन्होंने ने ही जिग्ना को नॉमिनेट किया था। जिसके बाद उन्हें इस बात का बहुत बछतावा भी था।
सलमान खान ने वीकेंड के वार पर खानज़ादी को डांट लगा दी। जैसा कि सभी जानते हैं कि खानज़ादी अगर एक बार बोलना शुरु कर दें तो उन्हें चुप कराना नामुमकिन है। ऐसा ही इस बार वीकेंड के वार पर हो गया। दरअसल खानज़ादी का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा और वह इस बारे में घर के अन्य सदस्यों से भी चर्चा करती नज़र आ रही आईं। इस बार सलमान खान उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अचानक वह चिल्लाने लगीं। घर के बाकी सदस्य खानज़ादी को चुप कराने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अपने स्वाभाव के मुताबिक वह बोले जा रही थीं। उनकी इस बात पर सलमान खान भड़क गए और उन्होंने खानज़ादी को घर से निकलने के लिए कह दिया। लेकिन वह घर से नहीं गईं।