Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का फिनाले वीक चल रहा है और इस हफ्ते मात्र 6 सदस्य बचें हैं। मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, विक्की जैन, मनारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी बिग बॉस फिनाले वीक में पहुंच गए हैं। बिग बॉस का 3 महीनों का सफर खत्म होने वाला है और जल्द ही विनर का नाम भी सामने आ जाएगा। जैसे-जैसे फिनाले नज़दीक आ रहा है फैन पेज के पोल भी सामने आना शुरु हो गए हैं। आइए बताते हैं कि कौन हो सकता है बिग बॉस 17 का विनर और जनता किसे दे रही है प्यार?
मुनव्वर फारुकी हमेशा से ही फैंस की पहली पसंद रहे हैं। बिग बॉस में उनकी पर्सनल लाइफ को चाहें जितना भी क्यों न उछाला गया हो लेकिन इस बात से उनकी पॉपुलैरिटी पर कोई खास असर नहीं पड़ा। वह हमेशा से ही बिग बॉस में नंबर वन के स्थान पर रहे हैं। इस बार भी सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म टॉप 5 सदस्यों की लिस्ट शेयर की गई है। इन पांचों में मुनव्वर फारुकी पहले नंबर पर दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार, तीसरे नंबर पर मनारा चोपड़ा चौथे नंबर पर अंकिता लोखंडे और पांचते नंबर पर अरुण माशेट्टी हैं।
Popularity Poll Results (Week 14)
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 21, 2024
1. #MunawarFaruqui (6225)
2. #AbhishekKumar (2788)
3.#MannaraChopra (2222)
4.#AnkitaLokhande(1015)
5.#ArunMashetty (224)#BiggBoss17 pic.twitter.com/2WP5768E4T
मुनव्वर फारुकी का गेम सबसे ज्यादा पसंद किया गया। उन्होंने कभी किसी सदस्य के बारे में कोई गलत बात नहीं कही और जहां भी जिस सदस्य की गलती होती वह उसका खुल का स्टैंड लेते दिखाई दिए। वहीं बता करें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की तो ये दोनों ज्यादातर अपने रिश्ते में ही उलझे दिखाई दिए। विक्की ने पहले महीने में खूद को बॉस दिखाने की कोशिश की थी। इनके अलावा अभिषेक कुमार भी अधिकतर ईशा से उलझते नज़र आए। घर में ऐसा कोई नहीं है जिनसे उनकी जबरदस्त लड़ाई न हुई हो। मनारा चोपड़ा इस शो में थोड़ी कंफ्यूज़ रहीं उन्हें अपने दोस्तो से ही दुश्मनी करते देखा गया। वहीं अरुण माशेट्टी गेम कुछ खास दिखाई नहीं दी। लेकिन उनकी तहलका उर्फ़ सनी के साथ दोस्ती का चर्चा काफी रहा।