Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: सलमान खान की भांजी अलीजेह और एमसी स्टेन ने बिग बॉस के घर में मचाया गदर, जानें कौन है इनका favorite contestant

19 Nov, 2023
Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: सलमान खान की भांजी अलीजेह और एमसी स्टेन ने बिग बॉस के घर में मचाया गदर, जानें कौन है इनका favorite contestant

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में कुछ-न-कुछ धमाल होता ही रहता है। लेकिन वीकेंड के वार पर यह धमाल और भी बढ़ जाता है जब सलमान खान घर के सदस्यों के साथ दर्शकों को दिखाई देते हैं। इस बार भी वीकेंड का वार बहुत मज़ेदार रहा। सलमान खान अपनी भांजी अलीजेह के साथ बिग बॉस के घर में आए। सलमान खान ने बिग बॉस के घर के अंदर आकर घर के सभी सदस्यों के साथ मिलकर Indian cricket team को बधाई दी और वर्ल्ड कल्प के लिए शुभकामनाएं दीं। इतना ही नहीं सलमान ने क्रिकेट मैच भी खेला। घर के अंदर एमसी स्टेन ने भी Farrey मूवी की पूरी टीम के साथ एंट्री की और मुनव्वर की जमकर तारीफ की। 

अलीजेह और एमसी स्टेन के साथ Farrey की पूरी टीम को पसंद है मुनव्वर फारुकी

मुनव्वर फारुकी और उनकी गेम अलीजेह और एमसी स्टेन के साथ Farrey की पूरी टीम को बहुत पसंद आ रही है। उन्होंने मुनव्वर की जमकर तारीफ की। अलीजेह सलमान खान की भांजी और उनकी बड़ी बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। अलीजेह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और जल्द ही उनकी पहली फिल्म Farrey रिलीज़ होने वाली है। इसलिए अलीजेह अपनी पूरी टीम के साथ बिग बॉस में आई थी। उन्होंने बिग बॉस के घर में सदस्यों के साथ कुछ टास्क किए और बीच-बीच में घरवालों की लड़ाई भी देखी।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

सलमान खान ने खेला क्रिकेट

इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान घर के अंदर आए और घरवालों को बताया कि Indian cricket team ने वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और वह फाइनल तक पहुंच गई है। सलमान खान ने घर वालों के साथ Indian cricket team को बधाई दी और वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी। सलमान खान ने घर वालों के साथ क्रिकेट भी खेला। सलमान खान ने साथ मुनव्वर, समर्थ, अभिषेक और विक्की ने भी क्रिकेट खेला। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK