Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में बना हुआ है। हलांकि सलमान खान की सिक्योरिटी को लेकर बिग बॉस भी चर्चा में बना हुआ हैं, सलमान की लाइफ में अभी काफी उथल-पुथल चल रही है। लेकिन बिग बॉस सीजन 18 के सदस्य इस बात से अंजान हैं और शो को अपने हिसाब से खेल रहे हैं। अभी हाल ही में अरफिन ने अपने ससुर यानी सारा के पिता के सुसाइड को लेकर शॉकिंग खुलासा किया। जिसे सुनकर एलिस की आंखों मे आंसू आ गए।
अरफिन अभी बिग बॉस की जेल में बंद हैं। बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि जेल की भूख और अधिक बढ़ गई है तो किसी और को भी जेल में जाना होगा। लेकिन जो भी सदस्य जेल में जाएगा उसके पास घर को चलाने की पावर आ जाएगी। तभी बिग बॉस हाउस के सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से अरफिन को जेल में भेज दिया। इस जेल में पहले से ही अविनाश मिश्रा मौजूद थे। हलांकि बिग बॉस ने उनकी सजा समाप्त करने का फैसला सुना दिया था लेकिन साथ ही उनसे कहा कि यदि अविनाश जेल के अंदर ही रहते हैं तो उनकी पावर ज्यादा बढ़ जाएगी। इसके बाद अविनाश ने जेल में ही रहने का फैसला किया।
अरफिन और सारा दोनों ही बिग बॉस हाउस में है और काफी अच्छा गेम खेल रहे हैं। बिग बॉस ने कहा कि अरफिन नहीं चाहते थे कि सारा इस शो में आए। इस पर सारा हैरान हो गई। इसके बाद अरफिन ने सफाई देते हुए कहा कि 10 साल के बाद उनके घर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है और सारा ने अपने पिता का सुसाइड भी फेस किया। जिसके कारण वह नहीं चाहते थे कि सारा यहां आए। इसके बाद अरफिन ने सारा के पिता के सुसाइड के बारे में बात की उनकी बातों को एलिस कौशिक भी सुन रही थीं उन्होंने बताया कि सारा के पिता ने फांसी लगाई थी और जब वह उनके कमरे में गए तो कमरे का हाल देख सारा को वहां नहीं जाने दिया। आपको बता दें कि एलिस के पिता ने भी सुसाइड किया था। इसलिए वह अरफिन की बातें सुनकर इमोशनल हो गईं और रोने लगीं।
Bigg Boss 19 Promo Out: Know All About The Release Date, Theme, Host, and More ...
Bigg Boss 19: Mallika Sherawat Clears The Rumours of Her Joining Salman Khan’s Show ...
Bigg Boss 19: Are Dheeraj Dhoopar, Shraddha Arya, Apoorva Mukhija Confirmed For New Season? ...
Bigg Boss 19 Tentative Contestants List: Ram Kapoor, Ashish Vidyarthi, Apoorva Makhija, And More ...