Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले चल रहा है। दर्शक बेसब्री से विनर के नाम का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस के शो में सलमान खान के साथ मंच साझा करने के लिए उनके दोस्त आमिर खान आए हैं। आमिर के साथ उनके बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर भी है। जुनैद और खुशी अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करने आए हैं। फिल्म का नाम ‘लवयापा’ है। जुनैद ने इससे पहले महाराज में काम किया है। उन्होंने इस फिल्म में काफी अच्छी एक्टिंग की थी।
सलमान-आमिर ने रिक्रिएट की अंदाज अपना-अपना
आमिर खान और सलमान खान ने साल 1994 में एक फिल्म साथ की थी। फिल्म का नाम था ‘अंदाज अपना अपना’ इस फिल्म में दोनों ने काफी अच्छी कॉमेडी की थी। इस दोनों के साथ इसमें रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने भी काम किया था। सलमान और आमिर ने फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के फेमस सीन को रीक्रिएट किया। दोनों स्टेज पर बाइक चलाते नजर आए और अपने-अपने डायलॉग बोले। सलमान खान और आमिर खान बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों का एक साथ एक ही मंच पर होना उनके फैंस को बहुत अच्छा लगा। सलमान और आमिर की फोटो काफी वायरल हो रही है।
जुनैद खान और खुशी कपूर ने किया अपनी फिल्म का प्रमोशन
बिग बॉस 18 के मंच पर आमिर खान के साथ उनके बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर भी पहुंचे। जुनैद खान और खुशी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म लवयापा के प्रमोशन करने पहुंचे। उनकी फिल्म फरवरी को रिलीज हो रही है। दोनों ने सलमान खान से भी काफी बातें की और फिल्म के बारे में भी बताया। वहीं सलमान और आमिर ने भी दो मस्ताने गाने पर भी डांस की किया। सलमान ने भी आमिर के साथ भी काफी मस्ती की।