Bigg Boss 18: सलमान खान का बिगा बॉस सीजन 18 में कंटेस्टेंट ने आते ही धमाल मचा दिया। दरअसल बिग बॉस ने घर के सदस्यों को ऑप्शन दिया कि हेमा व तजिंदर में से किसे जेल से बाहर लाना चाहते हैं। सभी तजिंदर और हेमा को जेल से बाहर निकालना चाहते थे। लेकिन बिग बॉस ने चाहत को जेल में रहने की सजा सुनाई। इसके बाद तीन लोगों को जिम्मेदारी दी गई कि वह जेल में जाने वाले एक व्यक्ति का नाम सुझाएं जो चाहत के साथ जेल में रह सके। तीनों सदस्यों ने गुणरत्न सदावर्ते का नाम बताया। इसके बाद गुणरत्न भड़क गए और उन्होंने जेल में जाने से मना कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘कोई मुझे जेल में नहीं डाल सकता है। मेरे से सरकार डरती है। दाऊद इब्राहिम डरता है।’’ इस खबर के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...