Bigg Boss 18: हेमा शर्मा हुईं घर से बेघर, सलमान खान को चाहत पांडे ने शादी के लिए किया प्रपोज

21 Oct, 2024
Instagram Bigg Boss 18: हेमा शर्मा हुईं घर से बेघर, सलमान खान को चाहत पांडे ने शादी के लिए किया प्रपोज

Bigg Boss 18: सलमान खान के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस अपने असली रंग में आना शुरु हो गया है। सीजन 18 के सदस्यों की दोस्ती और दुश्मनी दोनों की शुरु होने लगी। इस बार वीकेंड का वार बहुत दिलचस्प रहा। जहां एक तरफ हेमा शर्मा घर से बेघर हो गईं। वहीं दूसरी और चाहत ने सलमान को शादी के लिए प्रपोज किया। हलांकि सलामन खान ने बहुत ही सफाई से चाहत को मना कर दिया। कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस के घर आए और उन्होंने कुकिंग टास्क करवाया। 

सलमान खान को चाहत ने शादी के लिए किया प्रपोज

सलमान खान घरवालों से बात करते हैं और चाहत से कहते हैं कि आपने कई बार कहा है कि शादी करनी है। आप बताइए कि आपको लड़के में कौन सी क्वालिटी चाहिए। लेकिन वह घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स का नाम लेकर क्वॉलिटी बताएं। सलमान के सवाल का जवाब देते हुए चाहत कहती हैं कि उन्हें करणवीर की तरह फिट पार्टनर चाहिए। इसके बाद वह सीधा सलमान से ही कहती हैं कि सर आप ही कर लो मुझसे शादी। इस पर सलमान उनकी बात टालते हुए कहते हैं कि आपने जितनी भी क्वालिटी बताई हैं, उनमें से एक भी मुझमें नहीं है और आपकी मम्मी के साथ मेरी पटेगी नहीं।

करणवीर और अविनाश का हुआ झगड़ा

बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया और टास्क के बीच में ही करणवीर और अविनाश का झगड़ा शुरु हो गया। करणवीर ने अविनाश की फैमिली को लेकर कुछ कहा जिसके बाद अविनाश, करणवीर को गालियां देते हैं। दोनों को समझाने के लिए बाकी घर के सदस्य आ जाते हैं। इसके बाद अविनाश, करणवीर को घर के बाहर देख लेने की धमकी देते हुए कहते हैं कि वो किसी के घरवालों पर नहीं जाते और जो उनके घरवालों को बीच में लाएगा उसे वह छोड़ेंगे नहीं। काफी देर बाद दोनों का झगड़ा शांत होता है। 

हेमा शर्मा हुईं घर से बेघर 

इस बार नॉमिनेशन की तलवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा, मुस्कान बामने, रजत दलाल, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, ऐलिस कौशिक, श्रुतिका राज, हेमा शर्मा, करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर पर लटक रही थी। लेकिन इन सब में हेमा शर्मा घर से बेघर हो गईं। उन्हें सबसे कम वोट मिले थे।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK