Bigg Boss 18: सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 18 हमेशा की तरह इस बार भी सुर्खियों में बना हुआ हैं और हर बार की तरह इस बार भी वीकेंड का का वार जबरदस्त होने वाला है। बिग बॉस में वीकेंड के वार पर कोई न कोई मेहमान ज़रुर आता है और शो को चार चांद लगाता है। इस बार शो में इक्का और रफ्तार आने वाले हैं। यह दोनों अपने गानों से शो में चार चांद लगाने वाले हैं।
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार में पॉपुलर रैपर रफ्तार और इक्का आएंगे। यह दोनों इस शो में बतौर गेस्ट एंट्री करने वाले हैं। जियो सिनेमा के इंस्टग्राम अकाउंट पर इस बार के वीकेंड के वार का प्रोमो शेयर किया गया है। जिसमें सलमान खान ने दोनों को मंच पर बुलाते कहा गया है, ‘यहां आ रहे हैं आपके दो बड़े ही पॉपुलर और वर्सेटाइल आर्टिस्ट रफ्तार और इक्का।’ बस फिर क्या था दोनों ने आकर स्टेज पर समा बांध दिया और सलमान खान के सामने परफॉर्म किया। वहं मेंकर्स ने इस वीडियो को इंस्टग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘होगा रैप का तांडव और बीट्स से वार. जब सलमान के साथ होंगे इक्का और रफ्तार।’ आपको बता दें कि रफ्तार और इक्का ‘हसल’ शो के जज हैं। यह एक टैलेंट बेस्ड रिएलिटी शो है। यह इस शो को प्रमोट करने आ रहे हैं।
सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक भी शो में कॉमेडी का तड़का लगांएगे। दोनों अच्छे कॉमेडियन हैं और अक्सर बिग बॉस हाउस में आकर लोगों को हंसाते नजर आते हैं। शो के प्रोमो में सुदेश लहरी सलमान खान के पॉपुलर गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ साइकिल पर सवार होकर स्टेज पर एंट्री लेते दिख रहे हैं। वहीं कृष्णा अभिषेक को जैकी श्रॉफ की नकल कर रहे हैं वह जैकी श्रॉफ के मिमिक्री में माहिर हैं।