Bigg Boss 18: सलमान खान के प्रसिद्ध शो बिग बॉस में नामचीन पत्रकारों ने शिरकत की और घरवालों से सवाल किए। शो के मेकर्स ने इससे संबधित एक प्रोमो जारी किया है। जिसमें एक पत्रकार के पूछने पर करण वीर मेहरा ने अपनी तलाक पर बात की। इस दौरान वह काफी भावुक भी दिखाई दिए। वहीं बिग बॉस हाउस में निर्देशक अनुराग कश्यप की एंट्री हुई उन्होंने विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर और घर के अन्य सदस्यों से काफी बात की साथ ही घरवालों के कई राज भी खोले।
बिग बॉस के आने वाले प्रोमों में प्रसिद्ध पत्रकार सौरभ द्विवेदी करण वीर मेहरा से बात कर रहे हैं। सौरभ करण से पूछते हैं, ‘आप कह रहे हैं कि जीवन आपके साथ काफी अनुचित रहा है?’ करण ने इस पर जवाब दिया, ‘मुझे यहां तक पहुंचने में 21 साल लग गए।’ उसके बाद सौरभ ने दोबारा पूछा, ‘आपके रिश्ते नहीं चल पाए, आपको टॉक्सिक कहा जाता है, क्या यह सच है?‘ इसके बाद करण थोड़े भावुक दिखाई दिए और कहने लगे, ‘तकलीफ इस बात की होती है कि शायद दो लोगों की जिंदगी में मैं नहीं होता तो शायद वो सही रहतीं।’
View this post on Instagram
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बिग बॉस हाउस में एंट्री ली। इस दौरान उन्होंने घर वालों से काफी बातें की। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने अनुराग के सामने घर के अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ रिश्तों के बारे में खुलकर बात की साथ ही अपनी बहन के साथ झगड़े के बारे में बताया इसके बाद वो इमोशनल हो गईं और रोने लगीं। अनुराग कश्यप ने विवियन डीसेना से भी खास बात की। विवियन से अनुराग ने पूछा क्या वह उन्हें कभी मैसेज करते थे। इसके बाद विवियन ने जो कहा उसे सुनकर घर के सभी सदस्य के हैरान हो गए। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी आपको फोन नहीं किया। मुझे हमेशा कलर्स के साथ काम करने का मौका मिला, और मुझे ब्लैंक चेक भी ऑफर हुए, लेकिन मैंने सिर्फ कलर्स के साथ काम किया। मुझे लाड़ला भी कहा जाता है क्योंकि मैं फिल्मों में काम करने का सपना नहीं देखता था।’
View this post on Instagram