Bigg Boss 18: सलमान खान के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 18 अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। फैमिली वीक भी खत्म हो चुका है। कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने उन्हें दोस्त और दुश्मनों के बीच फर्क करने की सलाह दी। जिसके बाद यह शो और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है। घरवालों को समझ आ गया है कि उनका दोस्त और दुश्मन कौन है। इसी के साथ शो में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सलमान खान ने शो के बीच चाहत पांडे के झूठ का खुलासा किया। वहीं इस बार के वीकेंड के वार में सोनू सूद ने रंग जमा दिया। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे और रजत दलाल नॉमिनेट हुए हैं।
सलमान ने किया चाहत पांडे के राज का खुलासा
सलमान खान ने चाहत पांडे के एक राज का खुलासा किया। उन्होंने शो के बीच चाहत को एक फोटो दिखाते हुए कहा, ‘आपकी मम्मी ने कहा था कि चाहत ऐसी लड़की नहीं है जो लड़कों के पीछे घूमती हो। अब ये फोटो क्या कहती है?‘ यह फोटो देखकर चाहत के चेहरे का रंग उड़ गया और वह थोड़ी घबराती हुई नजर आईं। इसके बाद अविनाश मिश्रा ने चाहत से कहा, ‘अब मान भी लो, कुछ नहीं होता। सबके सामने बात आ गई है।’ लेकिन चाहत ने अविनाश को चुप करा दियारहने का इशारा किया।
वीकेंड के वार में पहुंचे सोनू सूद
सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह की प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री की। उन्होंने घर के सदस्यों को टास्क दिया। उन्होंने कंटेस्टेंट से एक-दूसरे को टैग देने के लिए कहा। करणवीर मेहरा ने ईशा सिंह को परछाई में रहने का टैग दिया तो वहीं ईशा भी कहां पीछे रहने वाली थी। उन्होंने कहा कि दोस्ती को परछाई का नाम दे रहे हैं तो आपका और चुम का भी वैसा ही रिश्ता है। सोनू सूद ने सलमान खान के साथ मंच साझा किया और शो को थोड़ा और गर्म बना दिया।