Bigg Boss 18: सलमान खाने के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 18 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने वाला है। फिलहाल अभी बिग बॉस में फैमिली वीक चल रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ उनके घरवाले भी खेल रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के घरवाले बिग बॉस शो में आए और इस खेल को और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया। अपने घरवालों को देखकर कंटेस्टेंट्स को खुशी तो हुई साथ ही उनके अंदर आत्मविश्वास भी बढ़ गया। लेकिन अविनाश के लिए यह वीक अच्छा साबित नहीं हुआ। उनपर कई लोगों ने सवाल उठाए। विवियन डीसेना की पत्नी से लेकर कशिश कपूर की मम्मी तक अविनाश मिश्रा से नाराज दिखाई दीं।
विवियन डीसेना की पत्नी नौरान ने दिखाया अविनाश को आईना
बिग बॉस शो की शुरुआत से ही विवियन डीसेना अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की काफी अच्छी दोस्ती रही है। विवियन हर मोड़ पर ईशा और अविनाश का साथ निभाते नजर आए हैं। विवियन की व्यक्तित्व का सबसे मजबूत पहलू है कि वह अपने दोस्तों को कभी धोखा नहीं देते हैं। बावजूद इसके अविनाश ने कई बार विवियन के खिलाफ रहे हैं। एक समय ऐसा आया कि अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट तक कर दिया था। इसी के चलते विवियन की पत्नी नौरान अविनाश से काफी खफा हैं। फैमिली वीक के चलते नौरान बिग बॉस हाउस में है उन्होंने सभी के सामने अविनाश से पूछा, ‘‘तुम बार-बार विवियन को नॉमिनेट करते हो, क्या तुम चाहते हो कि वो चला जाए? कुछ भी हुआ हो, उससे फर्क नहीं पड़ता.. लेकिन आप अपने फ्रेंड को नॉमिनेट नहीं कर सकते हैं। खासतौर पर तब जब तुम उन्हें भैया कहते हो। विवियन उन्हें लेकर हमेशा एक तरफा रहते हैं और आप भी ये बात मानते हैं। लेकिन तुम उनकी तरफ कभी भी बायस्ड नहीं होते हो। अपने दोस्त को कौन नॉमिनेट करता है?’’नौरान के यह पूछने पर अविनाश मिश्रा ने कहा, ‘‘एक प्लेयर के तौर पर मैं उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करता। इसके बाद नौरान दोबारा कहती हैं ‘‘तुम विवियन को नॉमिनेट करते हो, करण से हाथ मिलाते हो ताकि फिनाले तक जा पाओ।
कशिश कपूर की मम्मी ने अविनाश को लिया आड़े हाथों
फैमिली वीक में कशिश कपूर की मम्मी भी आई हैं। उन्होंने आते ही अविनाश की क्लास लगा दी। कशिश की मम्मी ने कहा, ‘‘अविनाश मिश्रा ने एंगल वाले मामले में एक पीड़ित की तरह व्यवहार किया और इस मामले को इस कदर खींचा कि कशिश कपूर की छवि की नेशनल टीवी पर धज्जियां उड़ गईं।’’ कशिश की मम्मी ने अविनाश पर आरोप लगाया कि वह विक्टिम कार्ड खेलते हैं। साथ ही उन्होंने अविनाश को मंदिर की घंटी का भी टैग दे दिया। उन्होंने अविनाश से कहा, ‘‘तुम्हारे और कशिश के मामले में तो बिग बॉस ने अदालत लगा दी थी। लेकिन बाहर भी अदालत तुम्हारा इंतजार कर रही है। वहां भी कोर्ट कचहरी मौजूद है।’’