Bigg boss 16: टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस-16 हर बार कि तरह इस बार भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। सलमान खान के फेंस तो इस शो को कभी मिस नहीं करते। सलमान इस शो में अलग अलग सेलिब्रिटी को बुलाकर इसका मज़ा दुगना कर देते है। साजिद खान की बहन फरहा खान के बिग बॉस में दिखाई दी। उन्होंने अपने भाई साजिद खान को नॉमिनेट होने से बचाने की भी कोशिश की। इस बार बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन के टॉस्क के लिए प्रियंका चौधरी, साजिद खान और शिव ठाकुर के परिवार वालों ने हिस्सा लेंगे।
इस शॉ में कैप्टेंसी टास्क हुआ जो की बहुत मज़ेदार था। इस टास्क में जो भी कैप्टेंसी के दावेदार बने, वह मुर्गियां बने है और उनके पास एक एक ट्रे है। टास्क के कुछ कंटेस्टेंट ऊपर खड़े होकर अनाज फार्म में डाल रहे हैं और दावेदार कंटेस्टेंट अनाज इकट्ठा करने में लगे है। लास्ट में जिस दावेदार की ट्रे में सबसे ज्यादा अनाज होगा वो ये टास्क जीत जाएगा और ये टास्क शिव ठाकरे ने जीत लिया है और इसी के साथ ही मौजूदा कप्तानअब्दु रोजिक की कैप्टेंसी खत्म हो गयी। और इस हफ्ते के कैप्टन शिव ठाकरे बने है
सलमान खान का बिग बॉस शो हमेशा से ही फैंस की पहली पसंद रहा है और टी आर पी के मामले में भी सबसे आगे रहा है। इस बार का बिग बॉस-16 भी सुर्खियों में छाया हुआ है। आपको बता दें कि अपकमिंग एपिसोड में निमृत आहलूवालिया, एमसी स्टेन और अर्चना गौतम के परिवार वालों को एंट्री मिलेगी।