Bigg Boss OTT 3 Promo: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले वीक चल रहा है। घर से दो दमदार कंटेस्टेंट बेघर हो चुके हैं और अब घर में 7 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं। इनमें रणवीर शौरी, रैपर नैजी, सना मकबूल, साई केतन राव, लव कटारिया, अरमान मलिक और कृतिका मलिक हैं। इनमें से कोई एक बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का विजेता बनेगा। बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें मीडिया की घर में एंट्री हुई है और मीडियो वालों ने सभी कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल पूछे हैं कुछ तो मीडिया के सवाल सुनकर रोने लगे वहीं कुछ ने अपना आपा ही खो दिया।
फिनाले से पहने मीडिया की बिग बॉस हाउस में एंट्री हुई। इसमें मीडिया ने घर के सदस्यों से तीखे सवाल पूछे। मीडिया के सबसे ज्यादा निशाने पर अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक रहीं। उन्होंने अरमान की दो शादियों पर सवाल उठाए। वहीं कृतिका से पूछा कि उन्होंने अपनी दोस्त के साथ ऐसा क्यों किया? मीडिया ने कृतिका को यहां तक बोल दिया कि डायन भी 7 घर छोड़कर वार करती है और उन्होंने अपनी ही दोस्त का घर उजाड़ दिया।
इन सभी सवालों के बीच मीडिया ने नैजी से भी सवाल पूछे उन्होंने नैजी से पूछा, ‘आप ऐड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हैं?’ इस पर नैजी कहा, ‘मैं कुछ और कर रहा हूं। मैं अपने तरीके से चल रहा हूं।’ इसके बाद उनसे दूसरा सवाल पूछा गया, ‘वो (सना मकबूल) डंके की चोट पर बोलती हैं कि मेरा कोई दोस्त नहीं है। क्या आपको नहीं लगता कि वो यूज कर रही हैं?‘ इस पर नैजी ने कहा, ‘मेरी वाइब मैच करती है।’ इस के बाद तीसरा सवाल उनसे पूछा गया, क्या कर रहे हैं आप अभी तक?’ नैजी ने बोला, ‘जितना बोलना चाहिए, उतना ही बोलते हैं, समझ रहे हो’ इसके बाद एक मीडियाकर्मी ने उनके और सना के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘प्यार में कितना इन्वॉल्टमेंट है आपका सना मकबूल के साथ?’ इसके बाद तो नैजी ने अपना आपा ही खो दिया और वह भड़क गए उन्होंने कहा, कुछ भी क्या बोल रहा है? ज्यादा फ्री मत हो समझा ना। तू क्या बोल रहा है मुझे?’