Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 फिलाने की और बढ़ रहा है बस कुछ ही दिन में बिग बॉस ओटीटी 3 के विजेता का ऐलान हो जाएगा। लेकिन फिनाले से पहले हैरान होने वाली खबर सामने आई है। इस शो से दो दमदार कंटेस्टेंट्स को बाहर कर दिया गया है। ये दोनों ही कंटेस्टेंट काफी दमदार बताए जा रहे थे। वहीं आज वीकेंड के वार में जाह्नवी कपूर आने वाली हैं। उन्होंने घर के सदस्यों से कई सवाल पूछे। वहीं शो के होस्ट अनिल कपूर ने घरवालों से एक-दूसरे के अकल के ताले खोलने के लिए कहा।
बिग बॉस ओटीटी 3 में से दो दमदार कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं। इस हफ्ते विशाल पांड, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। इन तीनों में से दो कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गए हैं। खबरों की मानें तो विशाल पांडे और शिवानी कुमारी घर से बाहर हो गए हैं। वो भी फिनाले से ठीक पहले। अब घर में रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, लव कटारिया, सना मकबूल, साई केतन राव और नेजी मौजूद हैं।
Exclusive and CONFIRMED
Double Elimination
After #ShivaniKumari now #VishalPandey is also ELIMINATED from the house
अनिल कपूर की भतीजी जाह्नवी कपूर बिग बॉस शो में आईं उन्होंने घरवालों से पूछा कि कौन है वो कंटेस्टेंट जिससे आप घर से बाहर नहीं मिलना चाहोगे। नेजी ने शिवानी का नाम लिया कि वह उससे बिल्कुल नहीं मिलना चाहेंगे। इसके बाद घरवालों ने एक दूसरे का नाम लेना शुरु कर दिया। इसके बाद घर का माहौल और भी ज्यादा गर्म हो गया।
बिग बॉस के घर के सदस्यों ने एक-दूसरे के अकल के ताले खोले। विशाल ने साई केतन के अकल का ताला खोला तो लवकटारिया ने रनवीर शौरी के अकल का ताला खोला। इस दौरान सना मकबूल काफी गुस्से में दिखाई दीं। इसी तरह सभी कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे के अकल के ताले खोले।