Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में हर दिन एक नया और दिलचस्प मोड़ सामने लेकर आ रहा है। इस हफ्ते ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित घर से बेघर हो गईं है। घर का एक सदस्य घर से गया और नए सदस्य की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। टीम 007 के अदनान शेख ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में एंट्री ली है और उनके घर में आते ही घर का माहौल गर्म हो गया है। आपको बता दें कि अदनान शेख की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है।
इस हफ्ते चंद्रिका घर से बेघर हो गई हैं। उन्हें कम वोटों के कारण शो से बाहर होना पड़ा। वह घर की पांचवी सदस्य हैं जो इस हफ्ते घर से बाहर हो गई हैं। वीकेंड के वार पर अनिल कपूर ने उन्हें काफी फटकार लगाई। शो के होस्ट अनिल कपूर ने रणवीर शौरी के साथ अन्य सदस्यों से पूछा कि नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से कौन घर के बाहर जा सकता है। रणवीर ने चंद्रिका का नाम लिया। इसके बाद अनिल कपूर ने चंद्रिका के बेघर होने की घोषणा की।
बिग बॉस के घर में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। अदनान सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके घर में आते ही घर का माहौल गर्म हो गया है। उन्होंने घर के सदस्यों को बता दिया कि यह खेल उनके लिए आसान नहीं होने वाला है। आपको बता दें कि इन्फ्लुएंसर लवकेश कटारिया के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं है। उन्होंने एक बार लवकेश को एल्विश यादव का मैनेजर कहा था। अदनान ने कहा, वह सना मकबूल के बारे में नैजी से बात करेंगे और उनके सामने उसकी दोस्ती की सच्चाई सामने लेकर आएंगे। वहीं उन्होंने घर के अंदर जानें से पहले यह भी बोल दिया कि कटारिया विशाल को यूज कर रहा है।