Bihar ASI Murder News: बिहार में ASI संतोष कुमार की हत्या कर दी गई। यह घटना होली के दिन हुई जिससे पूरे बिहार में अफरा-तफरी मच गई है। चश्मदीद ने बताया, ‘‘मैं घर से थोड़ी दूरी पर अपने दोस्तों के साथ होली खेलने गया था। तभी मेरा बेटा वहां पहुंचा, उसके सिर से काफी खून निकल रहा था। बेटे ने बताया कि आरोपियों ने मां और चाचा को भी खूब मारा है। ऐसे में मैंने घर जाने की बजाए पुलिस स्टेशन का रुख किया। पुलिस स्टेशन पहुंच कर मैंने अपनी पूरी आपबीती सुनाई। ऐसे में पुलिस ने मुझे घर जाने को कहा। उन्होंने कहा पुलिस मौके पर आकर पूरा मामला देखेगी। जब प्रदीप बेटे के साथ घर पहुंचे तो कुछ देर में ASI संतोष कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तभी हमने देखा कि आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। पुलिस प्रशासन उन्हें लेकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’’