अगर आप भी बिहार में नौकरी तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय डाक ने बिहार पोस्टल सर्कल में 1940 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब बिहार जीडीएस भर्ती 2021 के 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 26 मई थी। एप्लीकेशन सबमिट करने की तिथि उन उम्मीदवारों के लिए बढ़ी है, जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन कराने के साथ फीस का भुगतान कर दिया है, लेकिन फाइनल एप्लीकेशन जमा नहीं कर पाए थे।
इससे संबंधित जानकारी के लिए एक दिन पहले डाक विभाग ने जीडीएस भर्ती पोर्टल पर दी है। अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की वेबसाइट http://appost.in/gdsonline/ पर जा सकते हैं। यहां आप बिहार पोस्टल सर्कल रिक्रूटमेंट, ब्रांच पोस्टमास्टर असिस्टेंट, ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पटना सहिब, गया, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, मुंगेर, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा पूर्वी चंपारण, मधुबनी, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, वैशाली, सिवान सीतामढ़ी आदि जिलों में नियुक्ति होनी है।
बिहार में ग्रामीण डाक सेवक के कुल पद – 1940
जनरल कैटेगिरी - 903
ईडब्ल्यूएस - 146
ओबीसी – 510
एससी - 294
एसटी – 45
दिव्यांग कैटेगरी - 42
आपको बता दें कि बिहार सर्कल के लिए जीडीएस के पर्दों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों का चयन 10वीं परीक्षा में मिले अंक के आधार पर होगा। पोर्टल पर दी गई जानकारी के अऩुसार, आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष के होनी चाहिए।