Bird Flu Outbreak: एक्सपर्ट से जानें क्या अंडा और चिकन खाने से फैल सकता है बर्ड फ्लू ? – Watch Video

17 Jan, 2021

Bird Flu Outbreak: देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम ले रहा है। तो वहीं देश के कई हिस्‍सों में बर्ड फ्लू के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। फिलहाल, देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं। Rajasthan, Gujarat, Madhya Pradesh, Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Kerala सहित अन्य राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में ये सवाल कई लोगों के दिन में आता है कि ये बर्ड फ्लू है क्या? क्या बर्ड फ्लू इंसानों में भी फैल सकता है?  इन सभी सवालों के जवाब आपको इस Video में मिलने वाले हैं।

What Is Bird Flu?

बर्ड फ्लू की बीमारी एवियन इन्फ्लूएंज़ा वायरस H5N1 की वजह से होती है। यह वायरस पक्षियों और इंसानों को अपना शिकार बनाता है। बर्ड फ्लू इंफेक्शन मुर्गी, टर्की, गीस, मोर और बत्तख जैसे पक्षियों में तेज़ी से फैलता है। यह इन्फ्लूएंज़ा वायरस इतना ख़तरनाक होता है कि इससे इंसान और पक्षियों की मौत भी हो सकती है। अभी तक बर्ड फ्लू का बड़ा कारण पक्षियों को ही माना जाता है, लेकिन कई बार यह इंसान से इंसान को भी हो जाता है।

What are Bird Flu Symptoms 

सांस लेने में दिक्कत

सिर दर्द

खांसी-जुखाम

बुखार

कफ

गले में खराश होना

उलटी 

पेट में दर्द

Bird Flu Precautions

अपने घर में न रखें पालतू पक्षी

खुले बाजार से न करें मांस की खरीदारी 

लगातार अपने हाथों को सैनिटाइज करें

पक्षियों से दूर रहें उनके संपर्क में आने से बचें

Bird Flu के लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क करें 

बर्ड फ्लू कैसे संक्रमित कर सकता है? 

बर्ड फ्लू इसानों में पक्षियों के मल और दूसरी चीजों से फैल सकता है। लेकिन बर्ड फ्लू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है। वहीं जितना संभव हो सके घर का बना हुआ ही खाए। वहीं poultry Food को अगर सही से पकाएं तो बर्ड फ्लू का खतरा नहीं होता है।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK