Bleeding Cuts & Wounds: कई बार जब भी हमें चोट लग जाती है, तब खून निकलना लाजमी है। लेकिन अगर ये खून निकलना जल्दी बंद नहीं हुआ तो इससे कई तरह की परेशानी हो सकती है। आज हम आपको इस वीडियो में बताएंगे कि आप इसको कैसे रोक सकते हैं।
घाव पर हल्दी लगाने से खून निकलना तुरंत बंद हो जाएगा। खून को रोकने के साथ-साथ हल्दी ब्लड क्लॉटिंग होने से भी रोकती है। हल्दी से घाव में होने वाले इंफेक्शन का खतरा भी कम हो जाता है।
इसके अलावा घर में इस्तेमाल होने वाले Tea Bags भी खून रोकने में काफी मददगार हैं। एक चाय पत्ती का बैग लें उसको पानी में डिप करें और घाव की जगह करीब 10 मिनट के लिए दबाकर रखें। ऐसा करने से खून निकलना बंद हो जाएगा।
घाव से बह रहे खून को रोकने का सबसे आसान तरीका है कि उस पर तुरंत बर्फ लगाना। बर्फ से खून निकलना काफी तेजी से बंद होता है। घाव पर जब आप बर्फ लगा रहे होते हैं तो ऐसे में ब्लड क्लॉटिंग होने के चांसेज कम हो जाते हैं। इतना ही नहीं इससे दर्द से भी राहत मिलती है।