Bokaro Naxal Encounter: झारखंड में सोमवार को नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग व उसके सहयोगी मारे गए। उनके पास 35 पेन ड्राइव व मेमोरी कार्ड बरामद हुए। इसके साथ सैमसंग कंपनी के दो टैब मिले हैं। पुसिल ने जानकारी जुटाने के लिए टैब खंगालना शुरु कर दिया है। खबरों की मानें तो संगठन के प्रचार-प्रसार का मैटेरियल भी इसमें है। भविष्य की नक्सली संगठन की योजनाएं भी इसमें दर्ज हैं। इससे नक्सल संगठन से को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी। इस खबर के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...