Bollywood celebs cars worth Rs 1 crore and more:
लग्ज़री लाइफस्टाइल के शौकिन बॉलीवुड स्टार्स का दिल हमेशा ही महंगी गाड़ियों पर फिदा हो जाता है। करोड़ों की कीमत लग्ज़री गाड़ियों में से शान से घूमते हैं बॉलीवुड स्टार्स। कई स्टार्स तो ऐसे भी हैं जिनके पास 1-2 नहीं बल्कि 5-6 से भी अधिक लग्ज़री गाड़ियां हैं। आज हम इस लेख में बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बातएंगे, जो सबसे महंगी कार की सवारी करते हैं।
अक्षय कुमार सालाना सबसे अधिक कमाई करने वाले बॉलीवुड सितारों में से एक हैं। तो ज़ाहिर सी बात है अपनी कमाई का एक हिस्सा अक्षय अपने लग्ज़री शौक पूरा करने में लगाते हैं। अक्षय कुमार के पास 7th जनरेशन की रॉल्स रोयल फैंटम(Rolls-Royce Phantom 7) है। बता दें भारत में इस गाड़ी का मार्केट प्राइस 9.50 करोड़ से लेकर 11 करोड़ रुपए के बीच में है।
बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा अमीर सुपरस्टार हैं। उनके पास करोड़ों की कीमतों वाली गाड़ियां हैं। शाहरुख के पास रोल्स रॉयस फैंटम ड्रोफेड कूप(Rolls-Royce Phantom Drophead Coupe) का कन्वर्टेबल वर्जन मौजूद है। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख की इस गाड़ी कीमत 7 करोड़ रुपये है।
बॉलीवुड जगत के सिम्बा रणवीर सिंह ने अपने 32वें b’day पर खुद को एक शानदार तोहफा दिया था। उनके तोहफे का नाम है, सुपर लग्ज़री कार एस्टन मार्टिन रैपिड एस ( Aston Martin Rapide S (Rs 3.5 crore). रणवीर ने इस कार को कुल 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था।
वैसे तो अभिनेता ऋतिक रोशन के पास दर्जनभर महंगी कार हैं। लेकिन ऋतिक रोशन की सबसे महंगी गाड़ी है ‘रोल्स रॉयस घोस्ट सीरिज 2’(Rolls-Royce Ghost Series 2)। रिपोर्ट्स की मानें तो, ऋतिक ने इस गाड़ी को लगभग 7 करोड़ की कीमत में लिया था। ऋतिक ने इस गाड़ी में एक्सट्रा मोडिफिकेशन भी करवाया था, जिसके कारण उन्हें ये गाड़ी 1 करोड़ रुपये महंगी पड़ी थी।
बिग बी के सबसे महंगे कार कलेक्शन में शामिल है व्हाइट बेंटली कॉन्टिनेटल जीटी कार (White Bentley Continental GT). बता दें बच्चन फैमिली को ये गाड़ी दिवगंत राजनेता अमर सिंह ने गिफ्ट में दी थी। इस कार की शुरुआती कीमत 3.92 करोड़ रुपए है।
View this post on Instagram
इस साल 2021 अप्रैल में, कार्तिक आर्यन ( Lamborghini Urus) लेम्बोर्गिनी उरुस के मालिक बने हैं, जिसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये है।