Bollywood celebs expensive cars: बॉलीवुड के ये स्टार्स करते हैं सबसे महंगी लग्ज़री गाड़ियों की सवारी, देखें किसके पास है सबसे महंगी कार

24 Jun, 2021
google Bollywood celebs expensive cars: बॉलीवुड के ये स्टार्स करते हैं सबसे महंगी लग्ज़री गाड़ियों की सवारी, देखें किसके पास है सबसे महंगी कार

Bollywood celebs cars worth Rs 1 crore and more: 

लग्ज़री लाइफस्टाइल के शौकिन बॉलीवुड स्टार्स का दिल हमेशा ही महंगी गाड़ियों पर फिदा हो जाता है। करोड़ों की कीमत लग्ज़री गाड़ियों में से शान से घूमते हैं बॉलीवुड स्टार्स। कई स्टार्स तो ऐसे भी हैं जिनके पास  1-2 नहीं बल्कि 5-6 से भी अधिक लग्ज़री गाड़ियां हैं। आज हम इस लेख में बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बातएंगे, जो सबसे महंगी कार की सवारी करते हैं। 


Akshay Kumar (अक्षय कुमार)

1

अक्षय कुमार सालाना सबसे अधिक कमाई करने वाले बॉलीवुड सितारों में से एक हैं। तो ज़ाहिर सी बात है अपनी कमाई का एक हिस्सा अक्षय अपने लग्ज़री शौक पूरा करने में लगाते हैं। अक्षय कुमार के पास 7th जनरेशन की रॉल्स रोयल फैंटम(Rolls-Royce Phantom 7) है। बता दें भारत में इस गाड़ी का मार्केट प्राइस 9.50 करोड़ से लेकर 11 करोड़ रुपए के बीच में है।


Shahrukh Khan (शाहरुख खान)

1

बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा अमीर सुपरस्टार हैं। उनके पास करोड़ों की कीमतों वाली गाड़ियां हैं। शाहरुख के पास रोल्स रॉयस फैंटम ड्रोफेड कूप(Rolls-Royce Phantom Drophead Coupe) का कन्वर्टेबल वर्जन मौजूद है। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख की इस गाड़ी कीमत 7 करोड़ रुपये है।


Ranveer Singh (रणवीर सिंह़)

1

बॉलीवुड जगत के सिम्बा रणवीर सिंह ने अपने 32वें b’day पर खुद को एक शानदार तोहफा दिया था। उनके तोहफे का नाम है, सुपर लग्ज़री कार एस्टन मार्टिन रैपिड एस ( Aston Martin Rapide S (Rs 3.5 crore). रणवीर ने इस कार को कुल 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था।


Hrithik Roshan (ऋतिक रोशन)

1

वैसे तो अभिनेता ऋतिक रोशन के पास दर्जनभर महंगी कार हैं। लेकिन ऋतिक रोशन की सबसे महंगी गाड़ी है ‘रोल्स रॉयस घोस्ट सीरिज 2’(Rolls-Royce Ghost Series 2)। रिपोर्ट्स की मानें तो, ऋतिक ने इस गाड़ी को लगभग 7 करोड़ की कीमत में लिया था। ऋतिक ने  इस गाड़ी में एक्सट्रा मोडिफिकेशन भी करवाया था, जिसके कारण उन्हें ये गाड़ी 1 करोड़ रुपये महंगी पड़ी थी।


Amitabh Bachchan (अमिताभ बच्चन) 

1

बिग बी के सबसे महंगे कार कलेक्शन में शामिल है व्हाइट बेंटली कॉन्टिनेटल जीटी कार (White Bentley Continental GT). बता दें बच्चन फैमिली को ये गाड़ी दिवगंत राजनेता अमर सिंह ने गिफ्ट में दी थी। इस कार की शुरुआती कीमत 3.92 करोड़ रुपए है।



Kartik Aaryan (कार्तिक आर्यन)

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


इस साल 2021 अप्रैल में, कार्तिक आर्यन (  Lamborghini Urus) लेम्बोर्गिनी उरुस के मालिक बने हैं, जिसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये है। 




Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK