Bollywood News: 90 के दशक की जानी मानी अदाकारा रवीना टंडन अपने दिनों की दिलकश अदाकार थी। हलांकि लोग यह कहते हैं कि रवीना को बॉलीवुड विरसत में मिला है, क्योंकि उनके पिता रवि टंडन जाने माने फिल्मकार थे। रवीना को 90 के दशक में हर कोई अपनी फिल्म का हिरोइन बनाना चाहता था। इस बात का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि एक ही साल के अंदर रवीना के पास 10 फिल्में आ चुकी थीं।
सलमान खान के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली रवीना टंडन ने बताया कि उनको पहली फिल्म पिज्जा खाते हुए मिली थी। उन्होनें बताया कि उन दिनों वो कॉलेज में पढ़ा करती थी। एक दोस्त के साथ पिज्जा खा रही थीं, विवेक वासवानी और निर्देशक अनंत बलानी भी बैठे थे। उन दोनों को रवीना बेस्ट लगीं और रवीना टंडन को अपनी पहली फिल्म मिल गई।