viral video:ये धरती सिर्फ इंसानों की ही नहीं बल्कि यहां रहने वाले सभी जीव जंतुओं की भी है। लेकिन मनुष्य ये बात कभी-कभी भूल जाता है और जानवरों के प्रति क्रूर रवैया अपनाता है। अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें की एक लड़का भैंस को लात मारता है लेकिन कहते हैं ना कि उपरवाले की लाठी में आवाज़ नहीं होती है। लड़का चला तो था भैंस को नुकसान पहुंचाने लेकिन खुद ही गिर गया।
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बाइक पर दो शख्स जा रहे हैं। वहीं कुछ भैंस भी खड़ी हैं तभी बाइक के पीछे बैठे एक शख्स के दिमाग में खुराफात सूझी और उसने एक भैंस के लात मारने की कोशिश की। परंतु उसकी इस हरकत से बाइक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक गिर पड़ी बाइक के साथ-साथ दोनों युवक भी गिर गए। जिस लड़के ने भैंस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी वह तो सीधा झाड़ियों में जाकर गिरा।
Instant karma 😂 pic.twitter.com/jNFMfEf9Fm
इस वायरल वीडियो को ट्विटर के @cctvidiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि Instant karma अभी तक इस वीडियो के 2.4M व्यूज हो चुके हैं वहीं 31.7K लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो को देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल है। यूजर्स काफी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि राह में चलते टांग नहीं अड़ानी चाहिए।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...