Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी वीडियो वायरल हो जाती हैं जिनमें विदेशी महमानों के साथ बदसलूकी की जाती है। जिससे देश की छवि पर असर पड़ता है। एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स अपनी रशियन पत्नी के साथ एक पर्यटक स्थल घुमने निकला था। तभी कुछ मनचले लड़की को देखकर कमेंट्स पास करने लगे। पति उन मनचलों से बहस करने लगा और उनकी वीडियो बना ली। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गई।
रशियन पत्नी पर कमेंट्स करने से भड़का शख्स
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं। एक आदमी वीडियो बना रहा है। इस वीडियो में शख्स सबसे पहले अपनी रशियन पत्नी को दिखाता है और दूसरी और कैमरे से कुछ लड़कों को दिखाता है। कैमरा ऑन करके पति एक शख्स से बोलता है, ‘क्या बोला सुना मैंने, 6000 रुपये, मैं फैमिली के साथ जा रहा हूं, मेरी वाइफ रशियन है, 6000 रुपये बोला आपने।’ इसके बाद कमेंट पास करने वाला शख्स कहता है, ‘आपको बोला क्या, ‘मैं अपने साथ वालों को बोल रहा हूं।’ इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है, ‘आप 6000 रुपये किसको बोलते हैं, मुझे समझ में नहीं आता क्या? पुलिस को बुलाना, तेरा 2 मिनट में चर्बी निकालता हूं।’ दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। यूजर इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं।
रशियन लड़की पर कमेंट्स का वीडियो हो रहा वायरल
इस वायरल वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म पर @Niuu_d नाम के अकाउंट के पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘उदयपुर के एक पर्यटक स्थल पर एक व्यक्ति ने 6000 रुपए का जोक मारकर एक यूट्यूबर की रशियन पत्नी के साथ छेड़छाड़ की’। इस वीडियो को अभी तक 1.9M लोगों ने देखा है। वहीं 7.5K लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो पर यूजर्स काफी कमेंट्स कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।