BPSC Protest: प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन कर रहे थे। लेकिन पुसिल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद आज कोर्ट ने बिना शर्त के उन्हें रिहा कर दिया है। उन्होंने जेल से बहार आते ही आंदोलन को जारी रखने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा, ‘मेरा अनशन कल भी था, आज भी है और आगे भी चलता रहेगा। मेरा अनशन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक बच्चों के साथ पूरी तरह न्याय नहीं हो जाता।’ उन्होंने कहा, ‘यह प्रशांत किशोर की बात नहीं है, बल्कि बिहार के युवाओं की जिद है। नीतीश कुमार की जिद और बिहार के युवाओं के जिद की लड़ाई है। जीतेगा तो बिहार का युवा ही। यह बात यहां के अफसर भी जान लें और भाजपा की सरकार भी जान ले।’