Breast Cancer in Men: ब्रेस्ट कैंसर का नाम आते ही लोगों का ध्यान महिलाओं की ओर चला जाता है, जबकि महिलाओं के साथ-साथ अब पुरुषों में भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो ज्यादातर कैंसर महिलाओं को होते हैं मगर एक प्रतिशत पुरुष भी कैंसर से ग्रसित होते हैं। पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर से के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही हैं, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की डॉ. मीनू वालिया, (निदेशक, मेडिकल ओंकोलॉजी और हिमाटोलॉजी विभाग)। #BreastCancerinMen #BreastCancerSymptoms #BreastCancerSymptomsinmen