Breastfeeding: माँ बनना सबसे खास होता है। जब आप पहली बार मां बनती हैं तब बच्चे से जुड़ी सभी बातें नई होती हैं।हमें बहुत सी बातें नहीं पता होती है। इन्हीं बातों में से एक बहुत जरूरी बात है, बच्चे को सही तरीके से दूध पिलाना। जी हाँ दूध पिलाना बहुत ज़रूरी बात होती है। माताओं को अकसर दूध पिलाने का सही तरीका पता नहीं होता है । जिससे बच्चे को दूध पीते समय कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नवजात शिशु को कोई प्रॉब्लम हो रही है तो वह अपनी समस्या बता भी नहीं सकते। ऐसे में दूध पिलाते वक़्त सावधानियां बरतने की जरूरत है। मन में यह सवाल ज़रूर होता है कि वे शिशु को सही से कैसे दूध पिलाएं किन किन बातों का ख्याल रखे। तो चलिए हम आपको बताते है इस वीडियो के ज़रिये। सबसे पहले ज़रूरी है बच्चे के होल्ड करना। बैठकर दूध पिलाना उचित होता है। लेटे-लेटे ही ब्रेस्ट फीडिंग कराने से कान के इंफेक्शन का खतरा दोगुना बढ़ जाता है। तप ऐसा न करे। शिशु को दूध पिलाने के बाद एकदम बिस्तर पर नहीं लिटाना चाहिए। ज़्यादा जानकारी के लिए देखे पूरा वीडियो।