Brigadier (Retd) Gautam Ganguly Podcast: ब्रिगेडियर गौतम गांगुली ने Armed forces में 33 वर्षों से अधिक समय तक सेवा की है। जिसमें NSG force के Commander के रूप में आतंकवाद विरोधी और अपहरण विरोधी अभियानों को संभालने वाले चार साल भी शामिल हैं। Jagran TV ने Brig.(Retd) Gautam Ganguly से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने काफी अहम मुद्दों पर रौशनी डाली। उन्होंने जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों पर खुलकर बात की। ब्रिगेडियर गौतम गांगुली से इस विषय में अहम जानकारी के लिए ये वीडियो ज़रूर देखें।