Budget 2020 में Sports Sector के लिए 2826.92 करोड़ रुपये, Khelo India के लिए बढ़ा पैसा | Sports Budget 2020

01 Feb, 2020

Sports budget 2020 : निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman on sports sector in budget) ने जो बजट पेश किया उसमें खेल जगत के लिए भी कई घोषणाएं हुईं। पिछले साल स्‍पोट्र्र्र्र्र्स के लिए बजट 2216.92 करोड़ रुपये की घोषणा हुई थी। जो इस बार बढ़कर 2826.92 करोड़ रुपये हो गया है। यानि Ministry of Youth Affairs and Sports ने खेल और युवा प्रतिभाओं के लिए 2020-21 के बजट के लिए 610 करोड़ रुपये का इजाफा किया है। यान‍ि 610 करोड़ रुपये, इस बार पिछली बार की तुलना में बजट में ज्‍यादा मिले हैं। राष्‍ट्रीय युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम के लिए सरकार ने बजट 186.50 करोड़ रुपये रखा है। यह पिछली बार 138 करोड़ रुपये था। यानि 48.5 करोड़ रुपये की बढ़ोत्‍तरी हुई है। युवाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार का फ्लैगशिप प्रोगाम खेलो इंडिया के लिए बजट बढ़ाया गया है। यह पिछली बार 601 करोड़ रुपये था। जो बढ़कर 1015.42 करोड़ रुपये हो गया है। स्‍पोटर्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि साई का बजट पिछली बार 450 करोड़ रुपये था। जो बढ़कर 500 करोड़ हो गया है। साई एक ऑटोनॉमस बॉडी है, इस तरह की सभी ऑटोनॉमस बॉडी जिनमें साई के अलावा नेहरू युवा केंद्र संगठन, राजीव गांधी नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ यूथ डेवलपमेंट,, लक्ष्‍मीबाई नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन औन अन्‍य संस्‍थाएं शामिल हैं। उनका कुल बजट बढ़कर 872.92 करोड़ से बढ़कर 1045.00 करोड़ रुपये हो गया है। नॉर्थ ईस्‍ट में खेलों के विकास के लिए 25.01 करोड़ से बढ़ाकर बजट 45.01 करोड़ कर दिया गया है। नेशनल सर्विस स्‍कीम का बजट पहले की तुलना में 12 करोड़ रुपये बढ़ गया है। 2020-21 के लिए बजट में इसके लिए 172 करोड़ रुपये रखे गये हैं। खिलाडि़यो को प्रोत्‍साहित करने के लिए जो अवार्ड दिए जाते हैं। उसके बजट में कमी हुई है। 2019-2020 में इसका बजट 411 करोड़ रुपये था। जो 2020-21 के लिए बढ़कर 372.00 करोड़ रुपये हो गया है।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK